मानव नेत्र हरे प्रकाश ($\lambda$ $= 5000\ \mathop A\limits^o $) के $5 × 10^4$ फोटॉन प्रति वर्ग मीटर प्रति सैकण्ड संसूचित कर सकता है, जबकि कान  ${10^{ - 13}}\,(W/{m^2})$ संसूचित कर सकता है। नेत्र, कान की तुलना में लगभग कितने गुणक से अधिक संवेदनशील हैं

  • A

    $5$

  • B

    $10$

  • C

    $106$

  • D

    $1539$

Similar Questions

फोटॉन से सम्बंधित निम्न में से कौनसा कथन असत्य है

कोई छोटी वस्तु जो कि विश्राम अवस्था में है, ये $20 \mathrm{~mW}$ शक्ति वाली प्रकाश स्पन्द को $300 \mathrm{~ns}$ के समयान्तराल तक अवशोषित करती है। माना प्रकाश की चाल $3.6 \times 10^6 \mathrm{~m} / \mathrm{s}$ है, वस्तु का संवेग $........\times 10^{-17} kg\,m / s$हो जाएगा :

  • [JEE MAIN 2023]

एक इलेक्ट्रॉन की विराम द्रव्यमान ऊर्जा $0.51\  MeV$ है। यदि यह इलेक्ट्रॉन $0.8\  c$ वेग से गतिमान है (यहाँ $c$ निर्वात में प्रकाश की चाल है) तो इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा ................ $MeV$ होगी

$50 cm$  दूर रखे किसी बिन्दु स्त्रोत के द्वारा एक सीजियम सेल को प्रदीप्त किया जाता है। इस सेल के सिरों पर $60 V$ का विभवान्तर है। जब वही प्रकाश स्रोत $1m$ दूर रखा जाये तो सेल से उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन

$5000$ ${ \mathring A}$ तरंगदैध्र्य के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा लगभग $2.5 eV$ है। इस प्रकार $1$ ${ \mathring A}$ तरंगदैध्र्य की $X-$ किरणों के फोटॉन की ऊर्जा होगी